रीवा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। लंबे समय से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का अभियान चलाते हुए कुल 42 महत्वपूर्ण लोकेशन पर 200 से अधिक कैमरों को अपडेट और रिपेयर किया गया है। चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर पुलिस अलर्ट
पुलिस का यह कदम ऐसे समय में आया है जब शहर में चेन स्नैचिंग, मारपीट और अन्य आपराधिक वारदातों ने चिंता बढ़ा दी थी। अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में सामने आए दिल्ली बम ब्लास्ट जैसी घटनाओं ने भी स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। अब रीवा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी। 200 सीसीटीवी अब पूरी तरह चालू
एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 200+ सीसीटीवी कैमरे अब पूरी तरह चालू हैं।शहर के 42 अहम प्वाइंट पर हाई मॉनिटरिंग कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरों की लाइव फीड पुलिस कंट्रोल रूम में उपलब्ध है। 24×7 निगरानी के लिए विशेष टीम तैनात है। अपराध की स्थिति में तुरंत लोकेशन ट्रैक कर कार्रवाई की जाएगी। धीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर CCTV ने कहा कि अब अपराधियों के लिए रीवा में बच निकलना आसान नहीं होगा। यह तकनीकी अपग्रेड अपराध रोकथाम में बेहद प्रभावी रहेगा। चोरी, चेन स्नैचिंग, अवैध गतिविधियों और रात के समय होने वाली घटनाओं पर अब पुलिस रियल-टाइम में नजर रख सकेगी।


