मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा कल यानी 30 अक्टूबर (गुरुवार) से सागर में शुरू हो रही है। यह परीक्षा लगातार 15 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए सागर में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां रोजाना दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। संभाग आयुक्त अनिल सुचारी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने दिए निर्देश- पारदर्शिता रखें
संभाग आयुक्त अनिल सुचारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 40 दिनों (30 अक्टूबर से 15 दिसंबर) तक चलने वाली यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराने के लिए संबंधित अधिकारी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करें। बगैर प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को परिचय व प्रवेश पत्र जारी किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा अवधि के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और यातायात सुचारू रहे। पुलिस विभाग लगातार मॉनिटरिंग करे, पेट्रोलिंग करे और शहर में परीक्षा संबंधी अवांछनीय गतिविधि पर निगरानी रखे। तीनों परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा समय से पहले उपस्थित हों। दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा के नोडल अधिकारी वायपी सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सागर में बनाए गए ये 3 परीक्षा केंद्र टोपी, चश्मा, घड़ी समेत ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में कैलकुलेटर, सभी प्रकार की घड़ी, टोपी, पर्स, बेल्ट, धूप वाला चश्मा आदि पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के आधुनिक संचार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं कर सकते। स्टाफ को देना होगा घोषणा पत्र
परीक्षा कार्यों में नियुक्त सभी अधिकारियों को यह घोषणा पत्र देना होगा कि उनके कोई निकट संबंधी (पति, पत्नि, पुत्र, पुत्री, दामाद, बहू) इस परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं। एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा ओरिजिनल फोटो आईडी
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मूल प्रवेश पत्र के अलावा मूल फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक ला सकता है। मूल आईडी के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी। इनके अलावा अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाना प्रतिबंधित है। निर्धारित रिपोर्टिंग समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। तीन स्तर पर होगी बायोमेट्रिक जांच पहले बायोमेट्रिक के बाद मिलेगी सीट
अभ्यर्थी का लैब नंबर और सीट नंबर का आवंटन रजिस्ट्रेशन के समय पहले बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्राप्त होगा। दूसरी बायोमेट्रिक प्रक्रिया के बाद परीक्षा समाप्ति तक अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष/लैब छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। आधार लॉक होने पर कराना होगा अनलॉक
यदि अभ्यर्थी का आधार लॉक है, तो उसे आधार अनलॉक कराकर सत्यापन के बाद ही परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।


