सिरसा में स्पेस अमपावर कॉम्पलेक्स में बने BOLLEBOD रेस्टोरेन्ट में खुलेआम हुक्का पार्टी चल रही थी। इस बीच पुलिस पहुंच गई और छापा मारा। युवक हुक्का परोसता मिला, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। इसके बाद रेस्टोरेंट से प्रतिबंधित पदार्थ युक्त तंबाकू मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट संचालक के पास इसका लाइसेंस ही नहीं था और बिना लाइसेंस के यह कई दिनों से खेल रहा था। जोकि युवाओं को फ्लेवर के नाम पर खुलेआम हुक्का पिलाने का काम करता है। ऐसे में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीएसआई वेदपाल के अनुसार, एएसआई संदीप कुमार, एचजीएच भजन लाल सरकारी गाड़ी सहित बरनाला रोड पर मौजूद थे। गुप्त सूचना मिली कि लहरावाली ढाणी रानियां निवासी सिमरनजीत सिंह अपने स्पेस अमपावर कॉम्पलेक्स में बने BOLLEBOD रेस्टोरेन्ट में आम लोगों को हुक्का प्रतिबन्ध निकोटिन पदार्थ तम्बाकु पिलाने का काम करता है। सूचना पर पुलिस टीम रेस्टोरेंट में चेकिंग के लिए पहुंची। पुलिस टीम रेस्टोरेन्ट के अंदर पहुंची तो एक लड़का हुक्का परोस रहा था। वह पुलिस को देख भागने लगा तो उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सिमरनजीत सिंह बताया। पुलिस ने सिमरनजीत से हुक्का बार का परमिट का लाइसेंस के बारे में पूछा तो युवक कुछ नहीं पेश कर सका। इन धाराओं के तहत किया केस दर्ज इस दौरान एक हुक्का चालू हालत में मिला और काउंटर में एक पैकेट फ्लेवर का मिला। एक पैकेट में दो कोयलें की दो टुकड़ियां और हुक्का पुलिस ने बरामद कर लिया। रेस्टोरेन्ट में बिना परमीट व लाइसेंस के हुक्का परोसकर हवा में प्रदुषण वायरस फैलाने पर युवक के खिलाफ 271, 272 BNS 4, 5 विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।


