कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने मनोकामना होटल एवं मैरेज लॉन पर छापा मारा। यह होटल कसया नगर पालिका से देवरिया जाने वाले मार्ग पर स्थित है। छापेमारी के दौरान लगभग आधा दर्जन युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। पकड़े गए लोगों से थाने में पूछताछ की जा रही है। कसया स्थित होटलों में अनैतिक गतिविधियों की चर्चा लंबे समय से चल रही है। कुशीनगर-कसया के गेस्ट हाउस और होटलों को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं दी गई थीं, लेकिन इनका दुरुपयोग हो रहा है। यहां दूर-दूर से सैकड़ों युवक-युवतियां आते हैं, जिसकी चर्चा आम लोगों में रहती है। पुलिस और प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन देह व्यापार का यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कसया में दर्जनों शिक्षण संस्थान हैं, जहां हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। बिगड़ते माहौल को देखकर अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है।


