शटर काट कर चोरी करने वालो की परेड़ कराई:पुलिस ने सात दिन में किया खुलासा,तीन चोर गिरफ्तार

शटर काट कर चोरी करने वालो की परेड़ कराई:पुलिस ने सात दिन में किया खुलासा,तीन चोर गिरफ्तार

शहर के 60 फिट रोड़ स्थित कृतिका ज्वैलर्स की दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एनईबी थाना पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया लिया।और मौके पर ले जाकर 60 फिट रोड़ पर आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई। आरोपियों को देखने के लिए 60 फिट रोड़ के बाजार में लोगो की भीड़ भी जूट गई। सीटी सीओ अंगद शर्मा ने बताया की परिवादी हेम सिंह उर्फ बंटी ने पुलिस थाना एनईबी में रिपोर्ट पेश की कि उसकी 60 फुट रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान में 17 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर सोने-चांदी के करीब 12 लाख के जेवरात चोरी कर लिए। इस पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरु की पुलिस टीमों ने सूचना संकलन और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी मुकेश उर्फ मुकला को खैरथल से तथा आरोपी मनोज उर्फ मनिया और राकेश उर्फ ढाकला को रेवाड़ी से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 60 फुट रोड स्थित सुनार की दुकान में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी
मुकेश उर्फ मुकला पुत्र लक्ष्मणदास, जाति गुजराती माली, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15, रेलवे स्टेशन के पास, खैरथल, जिला खैरथल-तिजारा,मनोज उर्फ मनिया पुत्र पिताम्बर, जाति गुजराती माली, उम्र 20 वर्ष, निवासी हिसार रेलवे लाइन के पास, रामसिंहपुरा फाटक, नई आबादी, रेवाड़ी,राकेश उर्फ ढाकला पुत्र प्रकाश, जाति गुजराती माली, उम्र 19 वर्ष, निवासी हिसार रेलवे लाइन के पास, रामसिंहपुरा फाटक, नई आबादी, रेवाड़ी बरामदगी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम चांदी की दो सिल्लियां, 270 ग्राम चांदी के जेवरात तथा वारदात में प्रयुक्त लोहे की तीन रॉड बरामद की हैं।पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *