उन्नाव में पुलिस मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली:कई वारदातों में वांछित शातिर अपराधी निसार गिरफ्तार

उन्नाव में पुलिस मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली:कई वारदातों में वांछित शातिर अपराधी निसार गिरफ्तार

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश निसार के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल निसार को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। निसार पर जिले के कई थानों में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर एसओजी टीम और बेहटा मुजावर पुलिस देर रात वाहन चेकिंग कर रही थी। गौसापुर नहर के पास एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। पूछताछ में बदमाश की पहचान बेहटा मुजावर निवासी निसार के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, निसार पर चोरी, लूट, नकबजनी और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में भी वह शामिल था, जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुठभेड़ आत्मरक्षा में की गई और पूरी तरह न्यायसंगत थी। घायल बदमाश से पूछताछ के बाद उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। एसओजी प्रभारी ने बताया कि निसार एक शातिर अपराधी है जो कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ नई एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *