मिर्जापुर में पुलिस मुठभेड़, गौ तस्कर को लगी गोली:20 गोवंश बरामद, सोनभद्र का इमरान गिरफ्तार, एक साथी फरार

मिर्जापुर में पुलिस मुठभेड़, गौ तस्कर को लगी गोली:20 गोवंश बरामद, सोनभद्र का इमरान गिरफ्तार, एक साथी फरार

मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अंतरजनपदीय गौ तस्कर को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से वध के लिए ले जाए जा रहे 20 गोवंश, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। घायल गौ तस्कर की पहचान सोनभद्र निवासी इमरान पुत्र अब्बाश अहमद के रूप में हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष मिश्रा और क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में चुनार पुलिस टीम सक्रिय रूप से चेकिंग कर रही थी। 20 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहनों में गौ तस्कर मध्य प्रदेश से गोवंश लादकर मिर्जापुर होते हुए बिहार की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चुनार पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने अपने वाहनों को हाईवे से नीचे धौरहरा रेलवे अंडरपास की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया, तो तस्करों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गौ तस्कर इमरान के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *