मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और स्वाट टीम की चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। लिसाड़ी गेट पुलिस और स्वाट टीम मदीना कॉलोनी फेस-2 के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी। रविवार की रात करीब 10:30 बजे एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया। युवक ने बाइक मोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान फखरुद्दीन उर्फ फकरु पुत्र यूनुस, निवासी ग्राम सिखेड़ा, थाना इंचोली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, बदमाश फकरु के खिलाफ लूट, मारपीट और अवैध हथियारों की तस्करी के 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क और हाल की गतिविधियों के बारे में भी पड़ताल कर रही है। लिसाड़ी गेट थाना इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि आरोपी की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान उसकी मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने की कार्रवाई की गई।


