बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 11.52 ग्राम अवैध स्मैक और 16.22 ग्राम पाउडरनुमा घटक पदार्थ बरामद किया। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल बोलेरो कैंपर वाहन भी जब्त किया गया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई की थाना प्रभारी चंद्र सिंह ने बताया- मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक बोलेरो कैंपर वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर चालक लक्ष्मण राम पुत्र हिमताराम जाट, निवासी एड अमर सिंह के पास से यह स्मैक और पाउडरनुमा पदार्थ मिला। गिरोह का पता लगाने में जुटी पुलिस पुलिस ने मौके से आरोपी लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस बरामद मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त, उसके स्रोत और नेटवर्क के संबंध में आगे की पूछताछ और अनुसंधान कर रही है। थाना प्रभारी चंद्र सिंह ने यह भी बताया- मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


