डोडा-पोस्त सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार:5 हजार रुपए का इनामी, वांटेड चाय होटलों में करता था सप्लाई

डोडा-पोस्त सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार:5 हजार रुपए का इनामी, वांटेड चाय होटलों में करता था सप्लाई

बालोतरा जिले की पुलिस ने ऑपरेशन विषदमन के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 5 हजार रुपए का इनामी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 31 मार्च को पुलिस टीम ने सिणधरी कस्बे में चाय के ढाबों पर संचालित अवैध डोडा-पोस्त तस्करी के कारोबार के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई की गई। कार्रवाई के डोडा-पोस्त तस्कर में शामिल ढाबा संवालक सांवलाराम और सोनाराम को गिरफ्तार किया गया। सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने ढाबा संचालकों को डोडा-पोस्त की सप्लाई करने वाले डोडा-पोस्त सप्लायर पपुराम उर्फ पदमाराम निवासी मीठीबेरी गुड़ामालानी जिला बाड़मेर को डिटेन करने के लिए पुलिस टीमों ने लगातार प्रयास किया गया। लेकिन आला दर्जे का बदमाश व शातिर डोडा-पोस्त तस्कर पपुराम उर्फ पदमाराम पुलिस की गिरफ्तारी की भय से फरार हो गया। डीएसटी प्रभारी लूणाराम के नेतृत्व में टीम ने सूचना व तकनीकी आधार पर आरोपी को डिटेन किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज है। पुलिस कार्रवाई में एसआई लूणाराम, कांस्टेबल लूणाराम, शेभूराम, धर्मेद्र कुमार, और मुकेश शामिल रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *