जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में पुलिस कमिश्नरेट की टीम की ओर से अवैध हथियारों को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। टीम की ओर से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट PD नित्या की ओर से थोड़ी देर में मामले का खुलासा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई है। पुलिस की ओर से इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आए कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके कब्जे से तीन पिस्टल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी उदयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


