रेवाड़ी के विकास नगर निवासी युवराज वशिष्ठ का चयन राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 के लिए हुआ है। युवराज वशिष्ठ भारत मंडपम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। रेवाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए युवराज ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई। प्रदेश स्तरीय विकसित भारत यंग लीडर्स 2026 महोत्सव में 15 से 29 आयुवर्ग के लाखों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। युवराज वशिष्ठ भी उन्हीं में से एक युवराज राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए 3 कठिन दौर से गुजरना पड़ा। प्रतियोगिता में युवराज ने पहले 522, फिर 50, फिर 8 प्रतिभागियों के कठिन दौर को पार करते हुए अंतिम 3 छात्रों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। 12 को कार्यक्रम में पहुंचेंगे पीएम
राष्ट्रीय स्तर का राष्ट्रीय युवा महोत्सव 9 से 12 जनवरी के बीच प्रगति मैदान में होगा। 12 जनवरी को भारत मंडपम में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। इससे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी। पहले पा चुका यह उपलब्धि
11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय के छात्र युवराज वशिष्ठ इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। 2024 और 2025 में युवराज का चयन IISR भोपाल में जूनियर साइंस रिसर्च ट्रेनिंग के लिए हो चुका है। जिला स्तर पर भी युवराज कई प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। इसरो वैज्ञानिक बनना है सपना
युवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के सामने अपना विचार रखने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। जिसमें उसका विषय परंपरा के साथ नवाचार एक नए भारत का निर्माण रहेगा। उसका सपना है कि वह इसरो वैज्ञानिक बनकर देश के विकास और सुरक्षा में अपना योगदान दें। इन्होंने दी युवराज को बधाई युवराज के पिता एडवोकेट राजेश वरिष्ठ ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए चुने जाने पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, रेवाड़ी बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र, पूर्व प्रधान एडवोकेट जसवीर यादव, परशुराम शिक्षा समिति के प्रधान सत्य प्रकाश गौतम, मिथिलेश चतुर्वेदी, नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन सरोज भारद्वाज सहित अन्य प्रमुख लोगों ने बधाई दी है।


