PM मोदी ने फतेहाबाद के बॉक्सर नीरज से की बात:बोले-मानकर चलूं हरियाणा का एक और खिलाड़ी मेडल लाएगा, सीखते रहिए

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना खंड के गांव डांगरा के बॉक्सर नीरज के साथ संवाद किया। गांव समैन के खेल स्टेडियम में महोत्सव का समापन समारोह हुआ। इस दौरान PM मोदी और नीरज के बीच संवाद हुआ। गांव डांगरा के बॉक्सिंग खिलाड़ी नेशनल मेडलिस्ट नीरज के पिता बलवान सिंह को ऑपरेटिव सोसाइटी में काम करते हैं, जबकि मां गृहिणी है। PM मोदी ने नीरज से राम-राम कहकर बात शुरू की, तो उन्होंने PM से पूछा कि कैसे हो। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि तेरे जैसा ही हूं। PM ने पूछा कि क्या आप खेल में ही करियर बनाना चाहते हैं। इस पर नीरज ने कहा कि जी, मैं चाहता हूं कि देश को ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल लाकर दूं। पीएम ने बातों में ओलंपियन नीरज चोपड़ा का भी जिक्र किया। यहां पढ़िए, PM और बॉक्सर के बीच हुई बातचीत के मुख्य अंश… टॉप-टेन में रहा सिरसा लोकसभा
सांसद खेल महोत्सव में सिरसा लोकसभा क्षेत्र टॉप-टेन में रहा है। यहां राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के नेतृत्व में खेलों का आयोजन हुआ। पहले गांव, फिर विधानसभा और उसके बाद लोकसभा स्तर पर मुकाबले करवाए गए। करीब 45 हजार खिलाड़ियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया।​​​​​​ अब यहां पढ़िए,बॉक्सर नीरज के बारे में… BA सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है नीरज
टोहाना के गांव डांगरा निवासी बॉक्सर नीरज 7 साल से बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहा है। वह टोहाना के IG कॉलेज में BA सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। अभी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हिसार में दो साल से तैयारी कर रहा है। नीरज ने सांसद खेल महोत्सव में 70 किलो भारवर्ग में नरवाना के बॉक्सर को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा स्कूली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, रोहतक में राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल, ऑल इंडिया बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत चुका है। ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीतना लक्ष्य
बॉक्सर नीरज ने कहा कि देश के लिए ओलिंपिक के दौरान बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता ही उसका एकमात्र लक्ष्य है। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहा है। सांसद खेल महोत्सव से भी उसे बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है। उसने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से बात करके गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उसके लिए यह किसी सपने से कम नहीं है। पीएम की बातों से उसे मोटीवेशन मिला है, जिसका आगे के करियर में उसे फायदा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *