अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बार फिर विवाद गरमाने लगा है। यूनिवर्सिटी कैंपस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र कैंपस के अंदर लगी हाई मस्ट लाइट से सीएम योगी की फोटो वाली भाजपा एमएलसी की प्लेट को हटाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में छात्र कह रहे हैं कि यह सारे पोस्टर हटे हुए चाहिए। जिसके बाद यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया और विवाद गहरा गया। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपाई अब कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और उन्होंने आरोपी छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है। पूर्व वीसी व एमएलसी ने लगवाई थी लाइटें भाजपा सरकार के एलएलसी और एएमयू के पूर्व वीसी प्रो. तारीक मंसूर ने अपनी विधायक निधि से एएमयू कैंपस के अंदर हाई मस्ट लाइटें लगवाई थी। हर विधायक की तरह उन्होंने भी अपनी निधि से लगवाई गई लाइटों में अपने नाम की प्लेट लगवाई थी, जिसमें सीएम योगी की तस्वीर थी। एएमयू के कुछ छात्रों ने जब कैंपस के अंदर सीएम योगी की फोटो वाली प्लेट देखी तो वह भड़क उठे। उन्होंने तुरंत इस प्लेट को हटाना शुरू कर दिया और कर्मचारियों से भी भिड़ गए। जिसके बाद एक-एक करके कैंपस के अंदर लगी लाइटों से भाजपा एमएलसी के नाम और सीएम योगी के फोटो वाली प्लेटों को हटवा दिया गया। भाजपा नेता बोले, एमएलसी कराएं FIR घटना के वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता व एएमयू के पूर्व छात्र डॉ निशित शर्मा ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, सीएम कार्यालय में की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले का तत्काल संज्ञान लिया जाए। उन्होंनें कहा कि एएमयू के पूर्व वीसी और एमएलसी प्रो. तरीक मंसूर ने कैंपस के विकास के लिए यह लाइटें लगवाई थी। लेकिन कुछ जिहादी किस्म के छात्रों ने बोर्ड हटवा दिए। अगर आरोपियों को इतनी ही समस्या थी तो वह सरकार के रुपए से लगी लाइटें भी हटा देते। उन्होंने कहा कि एमएलसी को इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। आज डीएम को दिया जाएगा ज्ञापन एबीवीपी के पदाधिकारी जय यादव ने बताया कि एएमयू कैंपस में सरकारी बजट से लगाई गई लाइटों से सीएम योगी के फोटो और भाजपा एमएलसी के नाम वाली प्लेट को हटाना छात्रों की मानसिकता को दर्शाता है। यह बहुत ही गंभीर मामला है और इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस मामले में डीएम से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रॉक्टर बोले, हमारे पास नहीं है जानकारी एएमयू के अंदर सीएम योगी के फोटो और एलएलसी व पूर्व वीसी प्रो. तारीक मंसूर के नाम व फोटो वाली प्लेटे हटाने के मामले पर प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कैंपस के अंदर कुछ सोलर लाइटें लगवाई गई थी, लेकिन किसने लगवाई, कैसे लगवाई, उन्हें जानकारी नहीं हैं। न ही इसके विरोध में उनके पास कोई शिकायत आई है।


