मप्र स्कूल शिक्षा विभाग 5 अलग-अलग जगह फैला हुआ है। विभागीय मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया है कि 22 मंजिला इमारत बनाई जाएगी। मंत्री के बयान बाद पूरी योजना के बारे में जाना। इसमें पता चला कुछ महीने पहले मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (ओपन बोर्ड) ने लगभग 55 करोड़ रुपए में माता मंदिर के पीछे करीब सवा एकड़ जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर बोर्ड ने 100 मंजिला इमारत का प्लान बनाया था, लेकिन अब 22 मंजिला पर विभाग में सहमति बन गई है। यह मामला करीब एक साल से फाइल में ही अटका हुआ है, जबकि इसी साल जुलाई में हुई एक बैठक में विभागीय मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस बिल्डिंग के लिए सहमति दे दी थी। फिर भी इसका काम शुरू हो नहीं हो पा रहा है। जो अफसर काम देख रहे हैं, उनका कहना है कि मामला प्रक्रिया में है। लेकिन, जानकारी यह सामने आ रही है कि नई इमारत में स्कूल शिक्षा विभाग के दूसरे अफसरों को दिलचस्पी नहीं है। अफसरों ने अटकाया जो प्रपोजल बनाया गया, उसके अनुसार राज्य सरकार के सबसे अधिक कर्मचारी वाले डिपार्टमेंट होने के कारण स्कूल शिक्षा के सभी विंग को एक साथ लाने का प्लान बनाया गया है। इसका मुख्यालय वल्लभ भवन में व दो संचालनालय में से एक राज्य शिक्षा केंद्र अरेरा हिल्स में, दूसरा लोक शिक्षण संचालनालय गौतम नगर में संचालित होता है। जमीन ले ली है। इसे बनाने की प्रकिया चल रही है। फिलहाल इसका काम राज्य ओपन स्कूल ही देख रहा है। जल्दी ही इसके लिए टेंडर करेंगे। -रवींद्र सिंह, डायरेक्टर, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड


