अरवल|अरवल एसडीएस पब्लिक स्कूल में महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए कार्यरत विशेष पुलिस दल पिंक पेट्रोल की टीम ने विद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर पिंक पेट्रोल टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि पिंक पेट्रोल क्या है और यह समाज में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए किस प्रकार कार्य करता है। टीम ने छात्राओं को उत्पीड़न, छेड़छाड़ (ईव-टीजिंग) जैसी घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी तथा बताया कि किसी भी गलत गतिविधि को देखकर तुरंत पुलिस या संबंधित अधिकारियों को सूचना देना कितना आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने बच्चों को अपने आसपास के माहौल के प्रति सतर्क रहने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता कार्यक्रम से विद्यार्थियों को समाज में सुरक्षा, सम्मान और जिम्मेदारी के महत्व को समझने का अवसर मिला। विद्यालय प्रबंधन ने पिंक पेट्रोल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सुरक्षित और सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक होते हैं। अरवल|अरवल एसडीएस पब्लिक स्कूल में महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए कार्यरत विशेष पुलिस दल पिंक पेट्रोल की टीम ने विद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर पिंक पेट्रोल टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि पिंक पेट्रोल क्या है और यह समाज में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए किस प्रकार कार्य करता है। टीम ने छात्राओं को उत्पीड़न, छेड़छाड़ (ईव-टीजिंग) जैसी घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी तथा बताया कि किसी भी गलत गतिविधि को देखकर तुरंत पुलिस या संबंधित अधिकारियों को सूचना देना कितना आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने बच्चों को अपने आसपास के माहौल के प्रति सतर्क रहने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता कार्यक्रम से विद्यार्थियों को समाज में सुरक्षा, सम्मान और जिम्मेदारी के महत्व को समझने का अवसर मिला। विद्यालय प्रबंधन ने पिंक पेट्रोल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सुरक्षित और सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक होते हैं।


