बिलासपुर| कोनी स्थित रिवर व्यू कॉलोनी इन दिनों बदहाल सफाई व्यवस्था के कारण गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। कॉलोनी के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे होने से लोग परेशान हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि न तो कॉलोनाइज़र की ओर से नियमित रूप से कचरा उठाने की व्यवस्था की जा रही है और न ही निगम इसके कोई ठोस कदम उठा रहा है। लंबे समय से पड़े कचरे के कारण दुर्गंध फैल रही है। यहां निवासी बताते हैं कि कई बार कॉलोनाइज़र और नगर निगम अधिकारियों को शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कचरे के ढेर बढ़ने से मच्छरों और आवारा मवेशियों की संख्या भी बढ़ गई है। -शिव सोनी, रिवर व्यू कॉलोनी


