कपिल शर्मा के शो-नेटफ्लिक्स पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप:बिना परमिशन 3 गाने इस्तेमाल किए, बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

कपिल शर्मा के शो-नेटफ्लिक्स पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप:बिना परमिशन 3 गाने इस्तेमाल किए, बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो के खिलाफ PPL (पीपल परफॉर्मेंस लिमिटेड) ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। आरोप हैं कि कपिल शर्मा के शो में 3 गानों का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लिए उनसे प्रोड्यूसर्स या मेकर्स ने किसी तरह की परमिशन नहीं ली है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, PPL द्वारा 12 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में कपिल शर्मा के शो के खिलाफ कमर्शियल याचिका दायर की गई है। कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए याचिका में कहा गया है कि जून से सितंबर के बीच 3 लाइसेंसी गानों का इस्तेमाल बिना इजाजत किया गया है। आरोप- इन गानों का हुआ बिना इजाजत इस्तेमाल इन गानों का कॉपीराइट PPL इंडिया के पास है। बिना इजाजत इन गानों का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है। इन गानों का इस्तेमाल सिर्फ लाइसेंस होल्डर ही कर सकते हैं। PPL ने याचिका में मांग की है कि जल्द से जल्द कॉपीराइट वाले गानों का बिना लाइसेंस इस्तेमाल होने पर रोक लगाई जाए। इसके गैरकानूनी इस्तेमाल से हुई कमाई का खुलासा किया जाए और उल्लंघन से जुड़ी सामग्री जब्त की जाए। 12 दिसंबर को याचिका दायर करने से पहले नवंबर की शुरुआत में PPL इंडिया ने नेटफ्लिक्स और कपिल शर्मा शो के मेकर्स को एक सीज एंड डिसिस्ट नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्हें महज टालने वाले जवाब ही मिलें और साउंड रिकॉर्डिंग को अब भी एपिसोड्स में दिखाया जा रहा है। याचिका में ये भी कहा गया है द कपिल शर्मा शो के मेकर्स और नेटफ्लिक्स दोनों ने ही इसके लिए किसी तरह की इजाजत नहीं ली है। दावा है कि शो को सबसे पहले लाइव ऑडियंस के सामने रिकॉर्ड किया जाता है, जिस समय गाने साफ तौर पर सुनाई देते हैं। इसके बाद इन एपिसोड को एडिट कर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *