6 वार्डों को दूसरी ग्राम पंचायत में मिलाने का विरोध:लोगों ने दिया धरना, स्कूल, शमशान जैसी सुविधाएं दूर होने का सता रहा डर

6 वार्डों को दूसरी ग्राम पंचायत में मिलाने का विरोध:लोगों ने दिया धरना, स्कूल, शमशान जैसी सुविधाएं दूर होने का सता रहा डर

भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के विरोध में आज ग्राम पंचायत भवन के सामने लोगों ने धरना दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि 6 वार्डों को रुदावल ग्राम पंचायत से हटाकर खेड़ा ठाकुर ग्राम पंचायत मिलाया जा रहा है। इससे स्कूल, शमशान सहित सुविधाएं खेड़ा ठाकुर ग्राम पंचायत में चली जाएगी। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी दिया। 6 वार्डों को दूसरी ग्राम पंचायत में मिलाने का विरोध पंचायत समिति के सदस्य तरुण बंसल ने बताया कि कस्बे के 6 वार्ड राजस्व ग्राम पंचायत खेड़ा ठाकुर गांव की जमीन पर बसे हुए हैं। ग्राम पंचायत रुदावल के वार्ड संख्या 1 से लेकर 5 और वार्ड नंबर 13 के लोग पंचायती राज गठन के समय से ही रुदावल में मतदान करते हुए आये हैं। इन सभी वार्ड में रुदावल ग्राम पंचायत द्बारा ही विकास कार्य करवाए जाते हैं। सभी सुविधाएं भी हो जाएगी स्थानीय लोगों से दूर कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए इन वार्डों खेड़ा ठाकुर ग्राम पंचायत में जुड़वा रहे हैं। वार्डों को राजस्व ग्राम खेड़ा ठाकुर में बसे होने का आधार बनाकर इन सभी वार्डों को रुदावल ग्राम पंचायत से हटाया जा रहा है। इससे रुदावल ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी स्कूल, मोक्षधाम, पेयजल के डीप बोर, पटवार घर खेड़ा ठाकुर की जमीन पर हैं। ऐसे यह सभी संसाधन रुदावल ग्राम पंचायत से हट जाएंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *