मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त द्वारा यूपीडा, एनएचएआई तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक उपचार एवं सहायता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस प्रशिक्षण में सीपीआर, ड्रेसिंग और घायल को अस्पताल पहुंचाना शामिल रहेगा। स्कूली वाहनों व एंबुलेंस की होगी जांच डीआईजी कानपुर रेंज हरीश चंदर ने शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त द्वारा अभियान चलाकर स्कूली वाहनों एवं निजी एम्बुलेंसों की सघन जांच कर नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि निजी अस्पतालों से संबद्ध एम्बुलेंसों में उपलब्ध समस्त आवश्यक प्रपत्रों तथा मरीजों के उपचार हेतु प्रयोग किए जाने वाले लाइफ सपोर्ट उपकरणों को मानकों के अनुरूप सही एवं क्रियाशील कराया जाए। सभी जिलों को मिले निर्देश डीआईजी कानपुर रेंज ने सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन विभाग तथा अन्य समस्त स्टेकहोल्डर विभागों की संयुक्त टीमें गठित कर समन्वित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके। मंडलायुक्त व डीआईजी द्वारा समस्त जनपदों के सम्बन्धित अधिकारियों को सेव लाइफ फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुरूप अपने-अपने जनपदों में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


