सनी देओल ने अपने पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ सनी ने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल, सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें धर्मेंद्र और सनी पहाड़ों के बीच मस्ती और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी अपने पिता से पूछते हैं, पापा, आप एंजॉय कर रहे हैं? इसके जवाब में धर्मेंद्र कहते हैं, मैं बहुत एंजॉय कर रहा हूं मेरे बेटे। पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा, आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू। सनी देओल की इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, वो हमेशा हमें याद रहेंगे। दूसरे ने लिखा, कितने स्वीट आवाज में सनी पापा बोल रहे हो लव यू सनी। इसके अलावा कई और यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। भतीजे अभय देओल ने भी किया पोस्ट धर्मेंद्र के भतीजे और एक्टर अभय देओल ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ही-मैन के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर कर लिखा, शायद यह 1985 या 1986 की बात होगी। मुझे अभी-अभी डांट पड़ी थी, इसलिए मैं थोड़ा परेशान था। उन्होंने मुझे अपनी तरफ बुलाया, अपने पास बैठाया और कहा, रोशनी को देखो और उसी पल एक फोटोग्राफर ने यह तस्वीर क्लिक कर दी। मैं उस पल का इंतजार करता हूं जब मुझे फिर से वही शब्द सुनने को मिलें, जब मेरा समय आएगा। आज उनका जन्मदिन था।
‘पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं’:धर्मेंद्र के जन्मदिन पर सनी देओल का भावुक पोस्ट; भतीजे अभय ने भी शेयर की बचपन की यादें


