दमोह पहुंचे पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने बेलाताल पार्क में स्थापित वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने वाजपेयी को 20वीं शताब्दी का सर्वमान्य नेता बताया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ऐसे नेता थे, जिनका सम्मान विपक्ष भी करता था। राजनीति में विरोधी भी उन्हें अपना मानते थे। लेखक, कवि और पत्रकार भी उन्हें अपना मानते थे। पूर्व पीएम ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को दी नई पहचान पंचायत मंत्री ने आगे कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था, जहां सभी एक खेमे में खड़े पाए जाते थे। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र में मर्यादाएं और परंपराएं स्थापित कीं। वाजपेयी जी भारतीय वेशभूषा और भारतीय विरासत को दुनिया के पटल पर रखने वाले हिंदी के हिमायती थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में जाकर हिंदी में भाषण दिया, यह कहते हुए कि वह अपनी मातृभाषा में ही बोलेंगे, भले ही अनुवादक हो या न हो। मंत्री पटेल ने वाजपेयी के इस कदम को बढ़ाने का साहस और अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब देने का साहस बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे साहसिक व्यक्ति को मैं और पूरा देश नमन करता है। इस दौरान हेलमेट वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को मुफ्त हेलमेट बांटे गए। कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों ने भी वाजपेयी को याद कर श्रद्धांजलि दी।


