टी-20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान 6 रन से हारा:आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे, 3 ही बना सका; श्रीलंका ने फाइनल में जगह पक्की की

टी-20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान 6 रन से हारा:आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे, 3 ही बना सका; श्रीलंका ने फाइनल में जगह पक्की की

रावलपिंडी में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 6 रन से हार मिली। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम कप्तान सलमान आगा के नाबाद 63 रन के बावजूद 178/7 ही बना सकी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 10 रन चाहिए थे, लेकिन दुष्मंत चमीरा ने केवल 3 रन देकर मैच श्रीलंका के नाम कर दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में जगह बना चुका था, जबकि जिम्बाब्वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। श्रीलंका की मजबूत बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 184/5 का स्कोर बनाया। शुरुआत धीमी रही और 16 रन पर श्रीलंका का पहला विकेट गिरा। ओपनर पथुम निसांका 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस और कामिल मिशारा ने रनगति बढ़ाई। पावर प्ले में श्रीलंका एक विकेट खोकर 58 रन बना लिए। मेंडिस ने 40 रन बनाए, जबकि मिशारा 48 गेंदों पर 76 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। निचले क्रम से मिले तेज छोटे-छोटे योगदानों से टीम 184 तक पहुंची। चमीरा का शुरुआती स्पेल में तीन विकेट
पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। दुष्मंत चमीरा ने पहले दो ओवरों में ही साहिबजादा फरहान (9), बाबर आजम (0) और फखर जमान (1) को आउट कर दिया। 43 रन पर चार विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई। सलमान आगा की जुझारू पारी, पर जीत नहीं मिली
संकट में कप्तान सलमान आगा ने पहले उस्मान खान के साथ 56 रन की साझेदारी की और फिर मोहम्मद नवाज (27) के साथ 70 रन जोड़े। उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए, लेकिन आवश्यक रनरेट लगातार बढ़ता गया। आखिरी ओवर में 10 रन नहीं बने
पाकिस्तान को अंतिम छह गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। क्रीज पर आगा मौजूद थे, लेकिन चमीरा ने पहले तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए। इसके बाद आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने लगातार यॉर्कर डालकर एक भी रन नहीं दिया और अशरफ को आउट भी किया। इसी के साथ श्रीलंका ने 6 रन से मैच जीत लिया। _____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… दिल्ली और यूपी ने खरीदी मजबूत टीमें:MI, RCB में ऑलराउंडर्स की भरमार, गुजरात का बॉलिंग डिपार्मेंट कमजोर; WPL टीमों की स्ट्रेंथ-वीकनेस विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मेगा ऑक्शन गुरुवार को नई दिल्ली में हुआ। साढ़े 5 घंटे चली नीलामी में 128 खिलाड़ियों का नाम आया, लेकिन 67 ही बिक सकीं। इन पर 40.80 करोड़ रुपए खर्च हुए। ऑक्शन में 23 विदेशी और 44 भारतीय प्लेयर खरीदी गईं। पूरी खबर त्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *