हिमाचल की राजधानी शिमला में विवादित संजौली मस्जिद को पूरी तरह गिराना होगा। जिला अदालत ने आज मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए नगर निगम आयुक्त शिमला के फैसले को सही ठहराया। निगम आयुक्त ने बीते साल 5 अक्टूबर को मस्जिद की ऊपर की दो मंजिल को तोड़ने के आदेश दिए थे। इसी साल 3 मई को पूरा ढांचा गिराने के आदेश दिए। इस फैसले को मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने जिला अदालत में चुनौती दी थी। इस पर अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं.


