सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय एकता के लिए निकाला जाएगा यूनिटी-मार्च:सरदार पटेल की 150वीं जयंती; खंडार विधायक ने ली बैठक

सवाई माधोपुर में सरदार पटेल के 150 वीं जयंती समारोह के तहत चौथ का बरवाड़ा में 15 नवंबर को जिला स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में खंडार एवं चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला स्तरीय अधिकारी भी भाग लेंगे। साथ ही राष्ट्रीय एकता को लेकर पैदल मार्च निकाला जाएगा। जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल से संबंधित झांकियां से लेकर विभिन्न प्रकार की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर विधायक जितेंद्र गोठवाल ने चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में तैयारी बैठक ली। साथ ही अधिकारियों से कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सरदार पटेल की झलकियां निकाली जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर 15 नवंबर को चौथ का बरवाड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी से लेकर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आम जन भाग लेंगे। राज्य में इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर गुरुवार को चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कार्यकर्ता एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों से तैयारी को लेकर चर्चा की। भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने बताया कि बैठक में यह तय हुआ कि सुबह 9:00 बजे गुडला वाला बालाजी स्थान से पैदल मार्च शुरू होगा। जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा तथा हाथी घोड़ा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां कार्यक्रम में शामिल होगी। सभी समाज के लोगों द्वारा जगह स्वागत द्वार बनवाकर स्वागत किया जाएगा। साथ ही वल्लभभाई पटेल की जीवनी को लेकर विशेष झांकियां रहेगी। बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी, एसडीएम जोगिंदर सिंह, तहसीलदार नीरज सिंह, कुस्तला मंडल अध्यक्ष, विकास अधिकारी इंद्रराज सिंह एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा उनका निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डीजे, बैंड, पारंपरिक संगीत एवं लोक कलाकार भी लेंगे भाग-इस कार्यक्रम में डीजे के साथ-साथ बैंड की व्यवस्था की गई है। साथ ही पारंपरिक संगीत के लिए ग्रामीण कलाकारों को बुलाया गया है। स्थानीय एवं जिला स्तर के लोक कलाकार विभिन्न रथ में बैठकर राष्ट्रीय एकता एवं भारतीय संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन का बंद भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *