मणिपुर से 1 करोड़ रुपए की अफीम जोधपुर ले जाने के मामले में पकड़े गए तीनों तस्कर 5 दिन पुलिस रिमांड पर रहेंगे। आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला। अब पुलिस मास्टरमाइंड के ठिकानों सहित अन्य जानकारी जुटाएगी। खाटूश्यामजी सदर थाना SHO अमित नागौरा मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि जोधपुर निवासी राकेश कुमार,राजूराम और शंकर मणिपुर से क्रेटा गाड़ी में एक करोड़ रुपए की अफीम बैक लाइट के नीचे छिपाकर ला रहे थे। मणिपुर से जोधपुर जाते वक्त इन्होंने रास्ते में खाटूश्यामजी में दर्शन करने का प्लान बनाया था। इसके लिए आरोपी रींगस में नहाने के लिए रुके थे। यहीं पर ANTF ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया था। जिनके पास से 20 किलो 800 ग्राम अफीम मिली थी। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अमित कुमार नागौरा ने बताया कि आरोपी आज से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। इनसे मास्टरमाइंड,इनके द्वारा की गई तस्करी,सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें खाटूश्याम दर्शन का प्लान बनाकर फंसे 3 तस्कर:नहाने रुके, पकड़े गए, गाड़ी की बैक लाइट में छिपाई थी 1 करोड़ की अफीम एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) राजस्थान ने शनिवार को सीकर के रींगस इलाके में मणिपुर से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की अफीम ला रहे 3 तस्करों को पकड़ा। तीनों ने तस्करी के बीच खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने का प्लान बनाया था। रास्ते में वे नहाने के लिए रुके, तभी टास्क फोर्स टीम ने उनकी तलाशी ली। आरोपियों की गाड़ी की बैक लाइट के नीचे अफीम छिपाई हुई थी।(पूरी खबर पढ़ें)


