ऑपरेशन सिंदूर 1.0 को राेका नहीं गया है। कुछ समय के लिए जो गोलाबारी चल रही थी सिर्फ उसे रोका गया है। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 कभी भी आ सकता है और भारतीय सेना इसके लिए तैयारी कर रही है। यह बात भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कही है। दरअसल, जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सेना ब्रिगेड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद फुटबाॅल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सैनिकों के साथ ही पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों और पूर्व सैनिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी सुना। सेना प्रमुख ने 4 ये बड़ी बातें कहीं… 1- देश के निर्माण में सेना हमेशा अग्रणी थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जनता के साथ मिलकर काम करना और डिजास्टर पर बचाव करना फौज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए कमांडर स्तर से निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने थराली (उत्तराखंड) और अमरनाथ आपदा में सेना की खोज-बचाव कार्यों को उदाहरण के रूप में पेश किया। 2- ऐसा लीडर बनिए जिसे सभी फॉलो करें जनरल द्विवेदी ने जवानों से कहा कि वे ऐसा लीडर बनें जिसे सभी फॉलो कर सकें। उन्होंने फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देने और तकनीक की जानकारी रखने को जरूरी बताया। प्रत्येक सैनिक को अपनी क्षमता के अनुसार विकल्प चुनने का अधिकार है- जिम, गेम या एडवेंचर। उन्होंने मेल और फीमेल जवानों के टेस्ट समान किए जाने की बात कही और महिला जवानों को मां काली का रूप बताते हुए कहा कि उनका रौद्र रूप लीडर बनने में मदद करेगा। 3- वेटरन की हर समस्या का समाधान होगा पूर्व सैनिकों (वेटरन) के लिए जनरल द्विवेदी ने 50वां नमन स्टेशन तैयार करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही। उन्होंने कहा- पेंशन, लोन और अन्य जरूरतों के लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने टेली मेडिसिन सुविधा लांच होने की जानकारी दी और बताया कि केंद्रीय, राज्य और जिला सैनिक बोर्डों के प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी गईं। 4- रुद्रा ब्रिगेड और भैरो बटालियन का गठन थल सेना प्रमुख ने कहा कि नॉर्दन कमांड में जल्द ही रुद्रा ब्रिगेड और भैरो बटालियन का गठन किया जाएगा। इन बटालियनों के सैनिकों को विशेष प्रशिक्षण, स्पेशल इक्विपमेंट और विशेष लक्ष्य प्राप्त होंगे। उन्होंने जवानों से नई पीढ़ी के उपकरणों और तकनीक की जानकारी रखने को भी कहा। जनरल द्विवेदी रविवार को जाएंगे आदि कैलाश थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को हेलीकॉप्टर से भारत-चीन सीमा पर स्थित ज्योलिंगकांग (आदि कैलाश) जाएंगे। वहां पर जनरल सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर दीपावली की बधाई देंगे और उनकी हौसला अफजाई करेंगे। इसके बाद थल सेना प्रमुख नैनीसैनी एयरपोर्ट में आने के बाद उत्तरप्रदेश के बरेली रवाना होंगे।
आर्मी चीफ बोले-कभी भी हो सकता है ऑपरेशन सिंदूर 2.0:पिथौरागढ़ में महिला जवानों को बताया मां काली, बोले- रौद्र रूप से बनेंगी बेहतरीन लीडर


