गिरीडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना झारखंडधाम हॉल्ट के नजदीक दुबे बांध के पास हुई। मृतक की पहचान हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा गांव निवासी नरेश तूरी (45) के रूप में हुई है। इधर, घटना मे आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने परिजन व पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रेन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना का प्रतीत होता है। सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, मृतक नरेश तूरी किसी निजी कार्य से झारखंडधाम की ओर जा रहे थे। रेल पटरी पार करते समय वे अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गए और समय रहते पटरी से हट नहीं पाए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया और शव को रेलवे ट्रैक से हटवाया।


