पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क पर सोनाजोड़ी के पास एक पुल से मोटरसाइकिल गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई। बताया गया कि हिरणपुर से पाकुड़ की ओर आ रही मोटरसाइकिल सोनाजोड़ी पुल के पास अनियंत्रित हो गई। मोटरसाइकिल लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे सवार के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। मोटरसाइकिल सवार को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल तेज गति से आ रही थी और चालक पुल के पास नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोनाजोड़ी के पास इस पुल पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुल के किनारे बनी अस्थायी ईंट की रेलिंग सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मृतक की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


