गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चल रही 69वीं अखिल भारतीय रेलवे वॉलीबॉल चैंपियनशिप–2025 के तीसरे दिन भी कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ के देखरेख में 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चल रही यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की गवाह बन रही है। पहले देखिए 2 तस्वीरें… पूर्व रेलवे ने दक्षिण रेलवे को 3-0 से हराया दिन के पहले मैच में पूर्व रेलवे की टीम ने शुरुआत से ही बेहतरीन लय पकड़ी और दक्षिण रेलवे को एक भी सेट नहीं लेने दिया। पहला सेट: 25–21 दूसरा सेट: 25–23 तीसरा सेट: 25–19 तीनों सेट जीतकर पूर्व रेलवे ने मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया। मध्य रेलवे ने बनारस लोकोमोटिव कारखाना को हराया दूसरा मैच मध्य रेलवे और बनारस लोकोमोटिव कारखाना (BLW) के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन मध्य रेलवे ने लगातार तीनों सेट जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। पहला सेट: 25–18 दूसरा सेट: 25–21 तीसरा सेट: 25–22
इसके साथ ही मध्य रेलवे ने मुकाबला 3-0 से जीतकर अगले चरण में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। राष्ट्रीय स्तर की इस चैंपियनशिप को देखने के लिए बड़ी संख्या में वॉलीबॉल प्रेमी और खिलाड़ी स्टेडियम में मौजूद रहे। दर्शकों के उत्साह ने खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ा दिया।


