विश्व ध्यान दिवस पर कन्या छात्रावास में आयोजन:छात्राओं को ध्यान विधियों की जानकारी दी, 70 से अधिक शामिल

विश्व ध्यान दिवस पर कन्या छात्रावास में आयोजन:छात्राओं को ध्यान विधियों की जानकारी दी, 70 से अधिक शामिल

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर 21 दिसंबर को कन्या छात्रावास में छात्राओं के लिए ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार के साधकों ने छात्राओं को ध्यान की विभिन्न विधियों की जानकारी दी और उन्हें ध्यान का अभ्यास कराया। इस आयोजन में छात्रावास की 70 से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं। यह ध्यान साधना शिविर गायत्री शक्तिपीठ के सहयोग से शासकीय कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के छात्रावास में आयोजित हुआ। 21 दिसंबर, रविवार को हुए इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। छात्रावास की अधीक्षिका आभा रिमझा के सहयोग से यह शिविर संपन्न हुआ। शिविर के दौरान, गायत्री परिवार के मुकुल भावसार ने ध्यान की पृष्ठभूमि और इसके ज्ञान-विज्ञान पर प्रकाश डाला। देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने ध्वनि और प्रकाश ऊर्जा के साथ स्थूल, सूक्ष्म और कारण शरीर के ध्यान का अभ्यास कराया। आचार्यों ने छात्राओं को सुगम ध्यान विधियां भी सिखाईं और उनसे नियमित अभ्यास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्राओं को धार्मिक फोल्डर वितरित किए गए। गायत्री परिवार द्वारा ‘युग निर्माण सत्संकल्प’ का पॉकेट फोल्डर भी दिया गया, और छात्राओं से इसे प्रतिदिन पढ़ने का संकल्प कराया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *