उन्नाव में सरदार पटेल जयंती पर एकता यात्रा:प्रभारी मंत्री ने दिया एकता का संदेश, बोले प्रधानमंत्री ‘श्रेष्ठ भारत’ बनाने का कार्य कर रहे

उन्नाव में सरदार पटेल जयंती पर एकता यात्रा:प्रभारी मंत्री ने दिया एकता का संदेश, बोले प्रधानमंत्री ‘श्रेष्ठ भारत’ बनाने का कार्य कर रहे

उन्नाव में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। यह यात्रा सरोसी ब्लॉक सभागार से शुरू होकर छाटा चौराहा होते हुए पटेल पार्क आवास विकास तक पहुंची। यात्रा के दौरान मंच पर सांसद साक्षी महाराज और सदर विधायक पंकज गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक भी शामिल हुए। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि सदर विधानसभा की यह एकता यात्रा लगभग 8 किलोमीटर लंबी है। इसका मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर एकता और अखंडता का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अखंड भारत की नींव रखी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘श्रेष्ठ भारत’ बनाने का कार्य कर रहे हैं। मंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे अटक से कटक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश की एकता और अखंडता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने इस यात्रा को जन-जन तक एकता का संदेश पहुंचाने वाला बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्थाएं की थीं। उन्नाव पहुंचने पर प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास भवन के पन्नालाल हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और सांसद साक्षी महाराज उपस्थित रहे। मंत्री ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस मेहनत से काम कर रही है और गश्त पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने पुलिस को दिन और शाम-रात्रि के पैटर्न के अनुसार गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। मंत्री ने हालिया पुलिस कार्रवाइयों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कई स्थानों पर मुठभेड़ों के बाद 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त, साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *