पीएम मोदी के आने पर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर:शहर में चलाया जा रहा “ऑपरेशन पहचान”, एनएसजी-एटीएस करेगी निगरानी

पीएम मोदी के आने पर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर:शहर में चलाया जा रहा “ऑपरेशन पहचान”, एनएसजी-एटीएस करेगी निगरानी

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसन्तकुंज आवासीय योजना के पास बनाए गए राष्ट्र प्रेरणा स्थल का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बहन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वीआईपी लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस ने ऑपरेशन पहचान व अन्य तैयारी की है। कार्यक्रम के रविवार से बुधवार रात तक लखनऊ में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। “ऑपरेशन पहचान” के तहत सत्यापन लखनऊ के सभी क्षेत्रों में बाहर से आकर रह रहे किराएदारों और व्यक्तियों के सत्यापन के लिए “ऑपरेशन पहचान” चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी बीट प्रभारियों ने मकान मालिकों को जागरूक कर किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थलों की सघन चेकिंग सुरक्षा की दृष्टि से शहर के सभी होटलों, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशालाओं, ढाबों, क्लबों के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों की चेकिंग की जा रही है। वहाँ ठहरे हुए व्यक्तियों की आईडी की जांच, उनके ठहरने का कारण और रजिस्टर से मिलान की समीक्षा की जा रही है। संदिग्ध वाहनों और वस्तुओं की लगातार चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा के लिए टीम वैकल्पिक मार्गों पर विशेष निगरानी अमौसी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल (राष्ट्र प्रेरणा स्थल) तक जाने वाले दोनों प्रस्तावित वैकल्पिक मार्गों के दोनों तरफ 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी झुग्गी-झोपड़ियों और उनमें निवास करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। उनकी आईडी का मिलान कर पुलिस द्वारा गहन वेरिफिकेशन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस पूरे अभियान की प्रगति की निगरानी प्रतिदिन सुबह 6 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए रूट रिहर्सल, मेडिकल रिस्पांस और भीड़ प्रबंधन हेतु गहन मॉक ड्रिल संपन्न की गई है। रियल-टाइम मॉनिटरिंग पूरे क्षेत्र की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिसका एक निगरानी विशेष कंट्रोल रूम से होगा व सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। अमौसी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। कार्यक्रम क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, पीआरवी व्हिकल, पिंक स्कूटी, पॉलीगॉन व ईगल मोबाइल आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्थाएं आवागमन मार्ग और कार्यक्रम स्थल के आसपास की ऊंची/प्रशासनिक इमारतों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम के पास एक हैंडसेट होगा और वे लगातार सतर्क रहकर ड्यूटी चेक करेंगे। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र Quick Response Teams (QRT) का गठन किया गया है। ये टीमें निर्धारित मार्ग पर निरंतर पेट्रोलिंग रहेंगी। रिजर्व पुलिस बल कुल 4 रिजर्व टीमें तैनात की गई हैं, जो विशिष्ट स्थानों (प्रेरणा स्थल, कूड़ा चौराहा, ग्रीन कॉरिडोर रोड आदि) पर रहेंगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *