सेनादोनी पंचायत में नल-जल योजना फेल 15 हजार लोग गंदा पानी पीने को हैं विवश

सेनादोनी पंचायत में नल-जल योजना फेल 15 हजार लोग गंदा पानी पीने को हैं विवश

भास्कर न्युज | गिरिडीह सदर प्रखंड के सेनादोनी पंचायत में विकास योजनाओं की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। पंचायत में नल-जल योजना के नाम पर भारी अनियमितता और लूट का आरोप लग रहा है। वर्ष 2021 में लगाए गए सभी सोलर युक्त जलमीनार लंबे समय से बंद पड़े हैं। करीब 15 हजार की आबादी वाले इस पंचायत के लोग आज भी स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं और कुओं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। मुखिया बालेश्वर यादव का कहना है कि सम्बन्धित विभाग से लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई संज्ञान नही लिया गया है। उपायुक्त से अपील करते हैं कि सेनादोनी पंचायत में व्यापक पैमाने पर व्याप्त पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए उसके निदान के लिए सार्थक कदम उठाया जाय। ग्रामीणों राजेश वर्मा, पंकज वर्मा, दिगंबर वर्मा, बुंदलाल महतो,उमेश वर्मा,जागेश्वर यादव सहित अन्य का कहना है कि जो चापाकल पहले पानी का मुख्य स्रोत थे, वे भी अब खराब पड़े हैं। सूचना के अनुसार पंचायत में छह चापाकल लंबे समय से बंद हैं। इनमें रूपलाल महतो के घर के पास, पिंटू सोरेन के घर के पास, वजीर महतो के घर के पास, सेनादोनी मोड़ के पास और सुखदेव वर्मा के घर के पास लगे चापाकल शामिल हैं। इन सभी को ठीक कराने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पीएचईडी विभाग तत्काल खराब चापाकलों की मरम्मत कराए और बंद पड़े सोलर जलमीनारों को चालू कराए, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके। पीएचईडी विभाग से अगुआई कर रहे सतेन्द्र देव और वार्ड सदस्य पंकज वर्मा के साथ साथ ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। पीएचईडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। जल्द ही बंद पड़े सभी चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी । भास्कर न्युज | गिरिडीह सदर प्रखंड के सेनादोनी पंचायत में विकास योजनाओं की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। पंचायत में नल-जल योजना के नाम पर भारी अनियमितता और लूट का आरोप लग रहा है। वर्ष 2021 में लगाए गए सभी सोलर युक्त जलमीनार लंबे समय से बंद पड़े हैं। करीब 15 हजार की आबादी वाले इस पंचायत के लोग आज भी स्वच्छ पेयजल से वंचित हैं और कुओं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। मुखिया बालेश्वर यादव का कहना है कि सम्बन्धित विभाग से लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई संज्ञान नही लिया गया है। उपायुक्त से अपील करते हैं कि सेनादोनी पंचायत में व्यापक पैमाने पर व्याप्त पेयजल समस्या पर संज्ञान लेते हुए उसके निदान के लिए सार्थक कदम उठाया जाय। ग्रामीणों राजेश वर्मा, पंकज वर्मा, दिगंबर वर्मा, बुंदलाल महतो,उमेश वर्मा,जागेश्वर यादव सहित अन्य का कहना है कि जो चापाकल पहले पानी का मुख्य स्रोत थे, वे भी अब खराब पड़े हैं। सूचना के अनुसार पंचायत में छह चापाकल लंबे समय से बंद हैं। इनमें रूपलाल महतो के घर के पास, पिंटू सोरेन के घर के पास, वजीर महतो के घर के पास, सेनादोनी मोड़ के पास और सुखदेव वर्मा के घर के पास लगे चापाकल शामिल हैं। इन सभी को ठीक कराने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पीएचईडी विभाग तत्काल खराब चापाकलों की मरम्मत कराए और बंद पड़े सोलर जलमीनारों को चालू कराए, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके। पीएचईडी विभाग से अगुआई कर रहे सतेन्द्र देव और वार्ड सदस्य पंकज वर्मा के साथ साथ ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। पीएचईडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। जल्द ही बंद पड़े सभी चापाकल की मरम्मत कराई जाएगी ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *