करनाल सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:पैट्रोल पंप के कैमरे में कैद हुई वारदात, सफेद रंग की कार ने मारी थी टक्कर

करनाल सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:पैट्रोल पंप के कैमरे में कैद हुई वारदात, सफेद रंग की कार ने मारी थी टक्कर

करनाल में इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप, मंगलौरा पुलिस चौकी के सामने बाइक सवार एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की कल इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कई बार शिकायत देने के बावजूद पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही है और न पैट्रोल पंप, न आसपास के ढाबों व नगर-निगम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही। परिवार ने शक जताया कि पुलिस आरोपी से मिलकर समय निकाल रही है, ताकि फुटेज नष्ट हो जाए। इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक करनाल को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। झिंझाना लौटते वक्त हुआ हादसा, शामली में दम तोड़ा मोहल्ला शाह मुबारिक झिंझाना के सलीम मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनाल से अपने घर जा रहे थे। 31 अक्तूबर को करीब 2:15 बजे मंगलौरा पुलिस चौकी के पास कार की टक्कर से गिर पड़े। परिजन उन्हें उपचार के लिए शामली के वोहरा अस्पताल ले गए, लेकिन कल इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार अंतिम संस्कार के बाद कार्रवाई के लिए आया, पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में देरी की। CCTV फुटेज दिखाते रहे, पुलिस सुनती नहीं मृतक के बेटे आसू का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ कई बार मंगलौरा चौकी गया। उसने पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाने की कोशिश की, लेकिन उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों को शक है कि चौंकी की पुलिस आरोपी कार चालक से साठगांठ कर रही है, इसलिए समय निकालकर मेरठ रोड पर लगे कैमरों की फुटेज खराब कराना चाहती थी। नाम-पता अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज बार-बार शिकायत के बाद मामला पुलिस अधीक्षक करनाल के पास पहुंचा। जिसके बाद 6 नवंबर को पुलिस हरकत में आई और नाम पता अज्ञात कार चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मधुबन थाना में जांच अधिकारी लछमन सिंह ने बताया कि सड़क एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाएगा। सबूतों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *