सिंधी-समाज के भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…दो युवकों पर FIR:दुर्ग पुलिस ने दर्ज किया केस, अमित बघेल के बयानों के बाद बढ़ा सोशल मीडिया में विवाद; यूपी-महाराष्ट्र पुलिस पहुंची रायपुर

सिंधी-समाज के भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…दो युवकों पर FIR:दुर्ग पुलिस ने दर्ज किया केस, अमित बघेल के बयानों के बाद बढ़ा सोशल मीडिया में विवाद; यूपी-महाराष्ट्र पुलिस पहुंची रायपुर

सोशल मीडिया पर सिंधी समाज के आराध्य देवता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दुर्ग पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन युवकों का सन्नी वर्मा और विक्की बताया जा रहा है। युवकों की पतासाजी में दुर्ग पुलिस लगी हुई है। युवकों पर केस दर्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख भी कुम्हारी थाना पहुंचने की तैयारी कर रहे है। आपको बता दे, कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया से सड़क तक छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य, सिंधी समाज और सनातन समाज के लोगों का विवाद चल रहा है। सभी पक्ष एक दूसरे के समुदाय के खिलाफ बयान दे रहे है। इन बयानों से प्रदेश में लगातार विवाद बढ़ रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन और शिकायत हो रही है। अमित बघेल पर चार से ज्यादा राज्यों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है। अमित बघेल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस रायपुर दौरे में है। हालांकि इन टीमों के उपस्थिति की अधिकृत पुष्टि रायपुर पुलिस के अधिकारी नहीं कर रहे है। अब पढ़े अमित बघेल ने क्या कहा था अक्टूबर महीने में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के ईष्टदेवता झूलेलाल जी पर टिप्पणी की थी। अमित बघेल के बयान के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने रायपुर में दो अलग–अलग थानों में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। अमित बघेल के खिलाफ रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ और देश के अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज है। अब पढ़े अमित बघेल के खिलाफ कहां–कहां है शिकायत छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर, दुर्ग, धमतरी, इंदौर, ग्वालियर, नोएडा, महाराष्ट्र और प्रयागराज में शिकायत दर्ज की गई है। रायपुर, धमतरी, इंदौर, जबलपुर, प्रयागराज और पंजाब में अमित बघेल के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर सिंधी और अग्रवाल समाज ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। अब पढ़े रायपुर एसएसपी ने क्या कहा रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने शनिवार की रात को मीडिया से चर्चा करते हुए समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। रायपुर एसएसपी ने कहा, कि अमित बघेल की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *