आजमगढ़ में 93 हिस्ट्रीशीटरों को दिलाई गई शपथ:पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए बरदह थाने की पुलिस ने किया प्रयोग

आजमगढ़ में 93 हिस्ट्रीशीटरों को दिलाई गई शपथ:पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए बरदह थाने की पुलिस ने किया प्रयोग

आजमगढ़ जिले में आगामी पंचायत चुनाव में किसी तरह की अराजकता ना होने पे इसको लेकर जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत आजमगढ़ जिले के बरदह थाने में थाने में लिस्टेड 93 हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर तलब किया गया। इन सभी को भविष्य में किसी प्रकार का प्रार्थना करने के साथ-साथ अपना आचरण सही रखने की शपथ दिलाई गई। आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि वे अपने गांव और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की गलत या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराए। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि भविष्य में यदि वे किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी। थाने के प्रभारी ने दोहरवाया संकल्प इस अवसर पर बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने समापन के दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने की शपथ दिलाई गई तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प कराया गया। बताते चले की पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में इस तरह के प्रयोग किए जाएंगे जिससे कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी की जा सके और उन्हें भविष्य में अपराधिक घटनाओं को करित करने से रोका जा सके। जिससे कि शांति व्यवस्था बहाल रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *