कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर NSG की मॉक ड्रिल:श्रद्धालुओं को बनाया बंधक, आधी रात तक चली रिहर्सल, अचानक हमले की तैयारी परखी

कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर NSG की मॉक ड्रिल:श्रद्धालुओं को बनाया बंधक, आधी रात तक चली रिहर्सल, अचानक हमले की तैयारी परखी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र का पवित्र ब्रह्मसरोवर युद्ध क्षेत्र में बदल गया। पुरुषोत्तमपुरा बाग के मां कात्यायनी मंदिर पर आतंकवादियों का कब्जा हो गया। सर्द रात में ब्रह्मसरोवर विस्फोट की गूंज, चीखें और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आतंकवादियों ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं बंधक बना लिया। … लेकिन ये कोई असली खौफनाक घटना नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का सुपरचार्ज्ड मॉक ड्रिल था, जो सुरक्षा की दीवारों को और मजबूत करने का एक धमाकेदार सबक साबित हुआ। देर रात तक NSG की ये मॉक ड्रिल चलती रही। मंदिर में बंदूक के साथ दिखे आतंकवादी शाम की आरती के बाद ब्रह्मसरोवर को खाली कर दिया गया। अचानक कात्यायनी मंदिर परिसर में गाड़ी से आए आतंकी घुस गए। मंदिर में मौजूद निर्दोष श्रद्धालुओं को बंधक बना लिया। बाद में NSG के ब्लैक कैट कमांडो तूफान की तरह दौड़ते हुए पहुंचे। आतंकवादियों को चटाई धूल NSG कमांडो ने 2-3 घंटे तक ऑपरेशन चलाया। कमांडो ने आतंकियों को धूल चटा दी और बंधकों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। कमांडो ने ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को भी काबू कर लिया। तैयारी का असली टेस्ट हुआ थाना केयूके के इंचार्ज विशाल ने बताया कि ये हमारी तैयारी का असली टेस्ट है। कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर NSG की ये मॉक ड्रिल चल रही थी, ताकि असली खतरे में हम फटाफट कार्रवाई कर सकें। ये तैयारी पवित्र स्थलों पर बढ़ते खतरों के खिलाफ अलर्ट मोड को हाईलाइट करती है। सुरक्षा एजेंसियां 24×7 वॉच पर हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *