अब आप टोल कलेक्शन से भी मुनाफा कमा सकेंगे:NHAI के राजमार्ग ट्रस्ट को सेबी की मंजूरी; जानिए कैसे होगा हाईवे प्रोजेक्ट्स में निवेश

अब आप टोल कलेक्शन से भी मुनाफा कमा सकेंगे:NHAI के राजमार्ग ट्रस्ट को सेबी की मंजूरी; जानिए कैसे होगा हाईवे प्रोजेक्ट्स में निवेश

अब आप देश के नेशनल हाईवे में पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की नई पहल ‘राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’ (RIIT) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। यह स्कीम आम लोगों को नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने का मौका देगी, जहां रिटेल और घरेलू इन्वेस्टर्स सीधे हिस्सा ले सकेंगे। जिस तरह आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं, उसी तरह अब आप सड़कों में पैसा लगा पाएंगे और गाड़ियों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स की कमाई में आपको हिस्सा मिलेगा। आम निवेशक को सरकारी भरोसे का फायदा अभी तक हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में सिर्फ बड़ी कंपनियां या विदेशी निवेशक ही पैसा लगा पाते थे। लेकिन इस ‘पब्लिक इनविट’ का मुख्य मकसद रिटेल इनवेस्टर (आम निवेशक) को जोड़ना है। ये स्कीम कैसे काम करेगी? इसे आप एक ‘रेंटल इनकम’ की तरह समझ सकते हैं। आप इनविट की यूनिट्स (शेयर की तरह) खरीदते हैं। यह ट्रस्ट उस पैसे से बनी-बनाई सड़कों को सरकार से लीज पर लेता है या मैनेज करता है। उन सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों से जो ‘टोल टैक्स’ मिलता है, वह ट्रस्ट की कमाई होती है। खर्चे काटकर बाकी मुनाफा यूनिट होल्डर्स (यानी आप) में बांट दिया जाता है। 10 बड़े बैंक पैसा मैनेज करेंगे आपके निवेश की सुरक्षा और मैनेजमेंट के लिए NHAI ने ‘राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड’ (RIIMPL) नाम से कंपनी बनाई है। इसमें देश के 10 सबसे बड़े और भरोसेमंद वित्तीय संस्थान भागीदार हैं। यानी आपका पैसा एक्सपर्ट्स की निगरानी में रहेगा। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, बजाज फिनसर्व वेंचर्स और NaBFID (नैशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट) शामिल हैं। NHAI के मेंबर (फाइनेंस) एनआरवीवीएमके राजेंद्र कुमार इस इनवेस्टमेंट मैनेजर कंपनी के एमडी और सीईओ (एडिशनल चार्ज) होंगे। निवेश कैसे कर पाएंगे? चूंकि यह एक लिस्टेड इनविट होगा, इसलिए इसमें निवेश करने के लिए आपके पास ‘डीमैट अकाउंट’ होना जरूरी है। जब इसका IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) आएगा, तब आप अपने ब्रोकर एप (जैसे जीरोधा, ग्रो एंजल वन आदि) के जरिए इसमें बोली लगा सकेंगे। लिस्ट होने के बाद आप शेयर बाजार से भी इसकी यूनिट्स खरीद-बेच सकेंगे। इनविट क्या होता है ? इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) म्यूचुअल फंड की तरह ही एक कलेक्टिव इन्वेस्टमेंट स्कीम है। जैसे म्यूचुअल फंड में लोगों से पैसा लेकर शेयर बाजार में लगाया जाता है, वैसे ही इनविट में लोगों से पैसा लेकर सड़क, बिजली या अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में लगाया जाता है। इन प्रोजेक्ट्स से होने वाली कमाई (जैसे टोल कलेक्शन) का एक बड़ा हिस्सा यूनिट होल्डर्स (निवेशकों) को डिविडेंड के रूप में बांटा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *