धर्मेंद्र का हालचाल जानने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा:पत्नी पूनम के साथ हेमा मालिनी से मिले, मुस्कुराती नजर आईं ड्रीम गर्ल

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस वक्त अपने घर पर डॉक्टरों की निगरानी में है और उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा है। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ एक्टर का हालचाल जानने के लिए पहुंचे। शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी ने हेमा मालिनी से उनके घर जाकर मुलाकात की और धर्मेंद्र की हेल्थ के बारे में जानकारी ली। इस मुलाकात की फोटो शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की और लिखा- ‘अपनी बेस्ट हाफ पूनम के साथ…हमारी डियर फैमिली फ्रेंड और बेहतरीन इंसानों में से एक, एक शानदार स्टार, बेहतरीन आर्टिस्ट, योग्य सांसद हेमा मालिनी से मिलने, उनका हालचाल जानने और शुभकामनाएं देने गया। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। हमने उनके पति, हमारे बड़े भाई और परिवार के सेहत के बारे में भी जानकारी ली।’ एक्टर ने इस मुलाकात की दो फोटो शेयर की हैं। इनमें फोटोज में हेमा मालिनी स्माइल करते और रिलैक्स नजर आ रही हैं, जिससे ये साफ है कि धर्मेंद्र की तबीयत पहले से बेहतर है। वहीं, इंस्टेंट बॉलीवुड के मुताबिक, हेमा मालिनी ने पत्रकार सुभाष के झा से धर्मेंद्र के हेल्थ पर बात की है। हेमा ने अपनी बातचीत में कहा- ‘अभी तक वह ठीक हैं। हम एक-एक दिन करके स्थिति को संभाल रहे हैं।’ वहीं, देओल फैमिली के एक करीबी ने सुभाष के झा को बताया कि अगर भगवान ने चाहा तो हम अगले महीने हम धरमजी और ईशा दोनों का जन्मदिन मनाएंगे। बता दें कि ईशा देओल को जन्मदिन 2 नवंबर को होता है लेकिन पिता की तबीयत ठीक होने तक उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को पोस्टपोन कर दिया था। बता दें कि सांस लेने में दिक्कत के कारण एक्टर को 10 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस बीच एक्टर के निधन की खबरें भी मीडिया में चली, जिस पर हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने गंभीर रिएक्शन दिया था। धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें 12 नवंबर की सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया था। फिलहाल घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। खबरों की माने तो एक्टर की तबीयत में सुधार हो रहा है और वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *