व्हाइट क्रिसमस नहीं, फिर भी जश्न फुल:शिमला में टूरिस्टों की भीड़, मनाली में DJ पार्टी, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-ढाबे, देखें PHOTOS

व्हाइट क्रिसमस नहीं, फिर भी जश्न फुल:शिमला में टूरिस्टों की भीड़, मनाली में DJ पार्टी, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-ढाबे, देखें PHOTOS

हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस भले ही देखने को न मिले, लेकिन इसके बावजूद पहाड़ों में क्रिसमस और न्यू ईयर का उत्साह चरम पर है। शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। बर्फबारी न होने के बावजूद मौसम सुहावना बना हुआ है, जिसका टूरिस्ट जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल, रिसॉर्ट और होम-स्टे पूरी तरह तैयार हैं। चर्चों के साथ-साथ टूरिस्ट ठहराव स्थलों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। शिमला में 60 से 65 प्रतिशत, मनाली में करीब 60 प्रतिशत, कसौली में 85 से 90 प्रतिशत और धर्मशाला व डलहौजी में 55 से 60 प्रतिशत तक होटल बुकिंग हो चुकी है। टूरिस्ट के लिए राहत की बात यह भी है कि क्रिसमस के मौके पर होटलों में 20 से 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनूप ठाकुर के मुताबिक, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मनाली में 60 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जबकि न्यू ईयर पर होटल पूरी तरह जैम पैक होने के आसार हैं। टूरिस्ट के मनोरंजन को इंतजाम
प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्टों के मनोरंजन के लिए प्रशासन और बड़े-बड़े होटल में विशेष इंतजाम किए है। शिमला और कांगड़ा में विंटर कार्निवल शुरू हो गया है, जो कि न्यू ईयर की पूर्व संध्या तक चलता रहेगा। मनाली में भी अगले एक महीने तक रोजाना मॉल रोड पर डीजे पार्टी चलेगी। चर्च में विशेष प्रार्थनाएं होंगी
क्रिसमस पर शिमला के क्राइस्ट और कैथलिक चर्च में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित होगी। इसी तरह, कसौली स्थित क्राइस्ट चर्च, बैप्टिस्ट चर्च, सेंट पैट्रिक चर्च और कैथोलिक चर्च में भी विशेष प्रार्थना सभाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-ढाबे
पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने आज से न्यू ईयर तक खाना परोसने वाले होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रखने का फैसला लिया है, ताकि लेट नाइट पहुंचने वाले टूरिस्ट को भी खाना मिल सके। शिमला कार्निवल में 450 पुलिस जवान तैनात
शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान यातायात को सुचारू बनाने के लिए शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। इनमें 450 जवान तैनात किए गए हैं। शिमला में एमसी पार्किंग नियर लिफ्ट, आईएसबीटी टूटीकंडी, मेन बस स्टैंड और हॉलिडे होम होटल के पास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसी तरह, शहर में अन्य छोटे पार्किंग स्थल भी हैं, जिनकी जानकारी शिमला जिला प्रशासन की वेबसाइट पर मौजूद है। इसी तरह कांगड़ा कार्निवल के लिए 150 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। यहां पर पुलिस ग्राउंड, धर्मशाला, मेला ग्राउंड दाड़ी, वॉर मेमोरियल पार्किंग लॉट जवाहर नगर, धर्मशाला स्काईवे लोअर टर्मिनल, मैक्लोडगंज मल्टी-लेवल कार पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे। शिमला कार्निवल में अरुण जस्टा और राजीव देंगे प्रस्तुति
शिमला विंटर कार्निवल में आज मशहूर पहाड़ी गायक अरुण जस्टा और राजीव शर्मा स्टार नाइट में प्रस्तुति देंगे, जबकि कांगड़ा कार्निवल में अंकित तिवारी, नेहा दीक्षित, यूवी, राखी गौतम अपनी प्रस्तुति देंगी। होटल व्यवसायियों में उत्साह
कसौली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चोपड़ा ने बताया कि इस बार क्रिसमस और नए साल के मौके पर कसौली के लगभग सभी होटल फुल ऑक्यूपेंसी की ओर हैं। उन्होंने कहा- सैलानियों को लुभाने के लिए स्पेशल पैकेज, कपल डांस, फन एक्टिविटीज, डांस प्रतियोगिताएं और बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। व्हाइट क्रिसमस होता तो और अच्छा टूरिस्ट पहुंचता
शिमला के होटेलियर प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि व्हाइट क्रिसमस होता तो और ज्यादा टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंचता। उन्होंने माना कि बर्फबारी के बगैर भी काफी संख्या में टूरिस्ट शिमला पहुंच रहे हैं। वीकेंड और न्यू ईयर पर और ज्यादा टूरिस्ट पहुंचने की उम्मीद है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *