जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक:दूसरे एशेज मुकाबले में करियर की 59वीं सेंचुरी लगाई, इंग्लैंड- 325/9; स्टार्क को 6 विकेट

इंग्लैंड के टॉप रन स्कोरर जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट शतक लगा ही दिया। गुरुवार को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में उन्होंने 181 गेंद पर सेंचुरी पूरी की। यह उनके टेस्ट करियर की 40वीं सेंचुरी रही, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पहली बार ही वे इस कारनामे को कर सके। रूट इंटरनेशनल करियर में 59 शतक लगा चुके हैं। एशेज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 325 रन बना लिए। रूट के अलावा ओपनर जैक क्रॉली ने 76 रन बनाए। होम टीम के लिए लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। इंग्लैंड की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने 5 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। बेन डकेट और ओली पोप खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए। दोनों को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। जैक क्रॉली ने फिर जो रूट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। क्रॉली 76 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 117 रन की पार्टनरशिप टूटी। लंबे इंतजार के बाद रूट ने शतक लगाया
3 विकेट गिरने के बाद रूट ने एक एंड संभाल लिया। उनके सामने हैरी ब्रूक 31, कप्तान बेन स्टोक्स 19 और जैमी स्मिथ खाता खोले बगैर आउट हो गए। विल जैक्स कुछ देर टिके, लेकिन वे भी 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए। रूट ने फिर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर फाइन लेग की ओर चौका लगाया और अपनी 40वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली। रूट को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने के लिए 30 पारियां लग गईं। रूट के शतक लगाने के बाद उनके सामने गस एटकिंसन 4 और ब्रायडन कार्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। जोफ्रा आर्चर ने फिर तेजी से रन बनाए और रूट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 9 विकेट खोकर 325 रन बना लिए। रूट 135 और आर्चर 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे। स्टार्क को 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को 1-1 विकेट मिला। ब्रेंडन डॉगेट और कैमरन ग्रीन कोई विकेट नहीं ले सके। स्टार्क ने डे-नाइट टेस्ट में छठी बार पारी में 5-विकेट लिए। वे 15 मुकाबलों की 28 पारियों में 87 विकेट ले चुके हैं। पिंक बॉल टेस्ट में उनसे ज्यादा विकेट किसी और गेंदबाज ने नहीं लिए। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर। ऑस्ट्रेलिया: जैक वेदराल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट। जो रूट गूगल पर सर्च हो रहे
ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सेंचुरी लगाने के बाद जो रूट को लोगों ने तेजी से गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले उन्हें कम ही लोगों ने सर्च किया था। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स… सोर्स: Google trends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *