23 दिसंबर को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना में रोड शो होने वाला है। इसके लिए पटना पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पटना एयरपोर्ट से अरण्य भवन-शेखपुरा मोड़-पटेल भवन-पुनाईचक-हाईकोर्ट-उर्जा भवन-आयकर गोलंबर भाजपा प्रदेश कार्यालय और मिलर हाई स्कूल तक रोड शो होगा। इसलिए संबंधित रूट में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और वीवीआईपी मूवमेंट तक इमरजेंसी गाड़ी को छोड़कर दूसरी गाड़ियां नहीं चलेंगी। जिला परिवहन कार्यालय से हवाई अड्डा की तरफ के ट्रैफिक प्लान जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर से आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव फुलवारीशरीफ होते हुए जाएंगे। जिला परिवहन कार्यालय से उत्तर की ओर से आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी जिला परिवहन कार्यालय-जगदेव पथ होते हुए निकलेंगे। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक किसी भी प्रकार के गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी। एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए आने वाले कार्यकर्त्ता अपनी गाड़ी को एयरपोर्ट की बाहरी पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करेंगे। जगदेव पथ पर सभी प्रकार की गाड़ी की पार्किंग बंद बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड़ / दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी दक्षिण में जगदेव पथ-जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव-फुलवारीशरीफ होते हुए निकलेंगे। बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड़/ दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी उत्तर में आशियाना दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए निकलेंगे। जगदेव पथ पर सभी प्रकार की गाड़ी की पार्किंग बंद रहेगी। कंकड़बाग-पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी प्रकार की गाड़ी जीपीओ आरओबी उपर-आर ब्लॉक आरओबी अपर गर्दनीबाग ओरओबी अपर- अनिसाबाद गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें। बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाली गाड़ी उत्तर में बुद्धमार्ग-पुलिस लाईन तिराहा-राजापुर पुल-अशोक राज पथ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें। बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाली गाड़ी दक्षिण में कोतवाली टी-जीपीओ आरओबी ऊपर आर ब्लॉक आरओबी ऊपर-गर्दनीबाग ओरओबी अपर अनिसाबाद गोलंबर की ओर जा सकेगें। वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर नीचे और आर ब्लॉक गोलंबर आरओबी ऊपर से आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैक में सभी प्रकार की गाड़ी का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग-रोड शो में शामिल होने वाले कार्यकर्त्ता/आमजनों के छोटे वाहनों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर नीचे से आर ब्लॉक नीचे तक में निर्धारित है। बड़ी गाड़ी/बसों की पर्किंग अटल पथ पर सिंगल लेन के एक फ्लैक में निर्धारित है। 23 दिसंबर को बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना में रोड शो होने वाला है। इसके लिए पटना पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पटना एयरपोर्ट से अरण्य भवन-शेखपुरा मोड़-पटेल भवन-पुनाईचक-हाईकोर्ट-उर्जा भवन-आयकर गोलंबर भाजपा प्रदेश कार्यालय और मिलर हाई स्कूल तक रोड शो होगा। इसलिए संबंधित रूट में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और वीवीआईपी मूवमेंट तक इमरजेंसी गाड़ी को छोड़कर दूसरी गाड़ियां नहीं चलेंगी। जिला परिवहन कार्यालय से हवाई अड्डा की तरफ के ट्रैफिक प्लान जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर से आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव फुलवारीशरीफ होते हुए जाएंगे। जिला परिवहन कार्यालय से उत्तर की ओर से आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी जिला परिवहन कार्यालय-जगदेव पथ होते हुए निकलेंगे। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक किसी भी प्रकार के गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी। एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए आने वाले कार्यकर्त्ता अपनी गाड़ी को एयरपोर्ट की बाहरी पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करेंगे। जगदेव पथ पर सभी प्रकार की गाड़ी की पार्किंग बंद बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड़ / दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी दक्षिण में जगदेव पथ-जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव-फुलवारीशरीफ होते हुए निकलेंगे। बेली रोड (नेहरू पथ) पर सगुना मोड़/ दानापुर से पूरब की ओर आने वाले सभी प्रकार की गाड़ी उत्तर में आशियाना दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए निकलेंगे। जगदेव पथ पर सभी प्रकार की गाड़ी की पार्किंग बंद रहेगी। कंकड़बाग-पटना जंक्शन की ओर से पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी प्रकार की गाड़ी जीपीओ आरओबी उपर-आर ब्लॉक आरओबी अपर गर्दनीबाग ओरओबी अपर- अनिसाबाद गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें। बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाली गाड़ी उत्तर में बुद्धमार्ग-पुलिस लाईन तिराहा-राजापुर पुल-अशोक राज पथ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें। बेली रोड (नेहरू पथ) पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाली गाड़ी दक्षिण में कोतवाली टी-जीपीओ आरओबी ऊपर आर ब्लॉक आरओबी ऊपर-गर्दनीबाग ओरओबी अपर अनिसाबाद गोलंबर की ओर जा सकेगें। वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर नीचे और आर ब्लॉक गोलंबर आरओबी ऊपर से आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैक में सभी प्रकार की गाड़ी का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग-रोड शो में शामिल होने वाले कार्यकर्त्ता/आमजनों के छोटे वाहनों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर नीचे से आर ब्लॉक नीचे तक में निर्धारित है। बड़ी गाड़ी/बसों की पर्किंग अटल पथ पर सिंगल लेन के एक फ्लैक में निर्धारित है।


