निसान की कारें 1 जनवरी से 3% तक महंगी होंगी:इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया, 2026 में 3 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी

निसान की कारें 1 जनवरी से 3% तक महंगी होंगी:इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया, 2026 में 3 नई गाड़ियां लॉन्च करेगी कंपनी

JSW-MG और मर्सीडीज बेंज के बाद आज (24 दिसंबर) निसान मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2026 से निसान की कारों के दाम 3% तक बढ़ जाएंगे। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में एकमात्र कार मैग्नाइट बेच रही है। जापानी कार निर्माता कंपनी ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है, लेकिन इंडस्ट्री में इनपुट कॉस्ट और करेंसी प्रेशर को मुख्य कारण माना जाता है। कंपनी ने सिर्फ इतना कहा कि पूरे रेंज पर ये बदलाव लागू होंगे। निसान के अलावा मर्सिडीज बेंज, BYD और MG जैसी कंपनियां भी इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। मैग्नाइट 32 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है निसान मैग्नाइट की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹5.62 लाख से ₹10.76 लाख के बीच है। 3% की बढ़ोतरी के बाद इसके अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में ₹17,000 से लेकर ₹32,000 तक की वृद्धि हो सकती है। यानी जनवरी से मैग्नाइट की नई रेंज ₹5.79 लाख से ₹11.08 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इसी साल GST में बदलाव के बाद कंपनी ने मैग्नाइट की कीमतों में ₹52,000 से ₹1 लाख तक की कटौती की थी, लेकिन अब इनपुट लागत के दबाव में कीमतें फिर बढ़ रही हैं। 2026 में आएगी नई MPV ग्रेवाइट कंपनी मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट MPV ग्रेवाइट लॉन्च करेगी। यह रेनो ट्राइबर पर बेस्ड होगी, लेकिन इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर थीम बिल्कुल अलग होगा। इसमें ट्राइबर वाला ही 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। ग्रेवाइट की डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें… क्रेटा को टक्कर देने के लिए फरवरी में आएगी टेक्टॉन मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देने के लिए निसान फरवरी 2026 में अपनी नई SUV टेक्टॉन को पेश करेगी। टेक्टॉन को रेनो डस्टर वाले CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें डस्टर वाले ही पेट्रोल पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है। निसान का लक्ष्य 2027 तक भारतीय बाजार में कुल 3 नए मॉडल उतारने का है। टेक्टॉन की डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें… 7-सीटर SUV सेगमेंट में भी उतरेगी कंपनी निसान ने पुष्टि की है कि वह 2027 में एक बड़ी 7-सीटर SUV भी लॉन्च करेगी। यह गाड़ी टेक्टॉन के प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड होगी और इसे रेनो के ग्लोबल मॉडल ‘बिगस्टर’ का निसान वर्जन माना जा रहा है। कंपनी का मानना है कि इन नए लॉन्च से भारत में उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। फिलहाल कंपनी का पूरा फोकस मैग्नाइट की सफलता और आगामी मॉडल्स के प्रोडक्शन पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *