गौरव खन्ना को डेट कर रही थीं निधि शाह?:सोशल मीडिया पर यूजर के दावे पर भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- तुम बेहतर जानते हो

टीवी एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 जीतने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनकी को-एक्टर और टीवी सीरियल अनुपमा में किंजल शाह का किरदार निभाने वाली निधि शाह भी चर्चा में आ गईं। दरअसल, एक यूजर ने दोनों के अफेयर का दावा किया, जिसके बाद निधि भड़क गईं और इस दावे पर रिएक्ट करते हुए यूजर को करारा जवाब दिया। जानें क्या है पूरा मामला? गौरव खन्ना ने जैसे ही बिग बॉस 19 जीता तो सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि वह शो जीतने लायक नहीं थे। इससे जोड़ा एक पोस्ट भी वायरल हुआ था, जिसे निधि शाह ने लाइक कर दिया। बस फिर इसी के बाद से एक यूजर ने दावा कर दिया कि दोनों का अफेयर है। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अनुपमा के दौरान उनका अफेयर चल रहा था। जैसे ही निधि ने यह कमेंट पढ़ा उन्होंने तुरंत रिएक्ट करते हुए यूजर को करारा जवाब दिया और लिखा, हां, तुम बेहतर जानते हो। साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगाई। दोनों छोड़ चुके हैं शो बता दें, गौरव खन्ना ने अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था। दिसंबर 2024 में उन्होंने खुद पुष्टि की थी कि अक्टूबर में आए 15 साल के लीप के बाद उनका ट्रैक बंद कर दिया गया था। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक निधि शाह भी शो छोड़ चुकी हैं। बिग बॉस 19 के विनर रहे गौरव को मिले 50 लाख रियलिटी शो बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की इनाम राशि दी गई। फरहाना फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप बने। तान्या मित्तल और अमल मलिक चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *