शिवहर में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची:2 महीने की बच्ची को PLV और पुलिस ने संभाला

शिवहर में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची:2 महीने की बच्ची को PLV और पुलिस ने संभाला

शिवहर के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के चमैनिया गांव में दो माह की एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। बच्ची गांव के योगेंद्र सिंह के पुआल के ढेर पर पड़ी हुई मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुंवर उर्फ गोलू बाबू मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक आशंका है कि बच्ची या तो कहीं से बिछुड़ गई है या किसी अज्ञात महिला ने उसे जानबूझकर छोड़ दिया है। बच्ची को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। बच्ची की देखभाल, सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्था की जा रही प्रशासन ने बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंप दिया है। CWC की निगरानी में बच्ची की देखभाल, सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। उसकी पहचान कर परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बच्ची फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के साथ पीएलवी राम कृष्ण विकास ने भी प्रशासन से इस मामले में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की मांग की है। शिवहर के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के चमैनिया गांव में दो माह की एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है। बच्ची गांव के योगेंद्र सिंह के पुआल के ढेर पर पड़ी हुई मिली, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुंवर उर्फ गोलू बाबू मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक आशंका है कि बच्ची या तो कहीं से बिछुड़ गई है या किसी अज्ञात महिला ने उसे जानबूझकर छोड़ दिया है। बच्ची को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। बच्ची की देखभाल, सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्था की जा रही प्रशासन ने बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंप दिया है। CWC की निगरानी में बच्ची की देखभाल, सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। उसकी पहचान कर परिजनों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बच्ची फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों के साथ पीएलवी राम कृष्ण विकास ने भी प्रशासन से इस मामले में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की मांग की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *