न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ कीवियों ने 3 मैचों में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा मैच 22 नवंबर को हेमिल्टन में खेला जाएगा। मेजबान टीम ने 248 रन का टारगेट 33.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। टॉम लैथम 39 और मिचेल सैंटनर 34 रन पर नाबाद लौटे। डेवोन कॉन्वे ने 84 बॉल पर 90 रन बनाए। रचिन रवींद्र (56 रन) ने भी फिफ्टी लगाई। नेपियर में बुधवार को बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। ऐसे में मुकाबले को 34-34 ओवर का कर दिया गया। टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही वेस्टइंडीज ने निर्धारित 34 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने 4 विकेट झटके। जबकि, काइल जैमिसन को 3 विकेट मिले। वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पावरप्ले में दो विकेट गंवाए
पहले बल्लेबाजी कर रही वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले-1 के 10 ओवर में 40 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए थे। ओपनर जॉन कैम्पबेल 4 और नंबर-3 पर उतरे केसी कर्टी 7 बनाकर आउट हुए। टीम ने 38 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। कैम्पबेल को काइल जैमिसन ने छठे और ऑगस्टे को जैमी स्मिथ ने कैच आउट कराया। शाई होप का शतक, स्कोर 247 पहुंचाया
38 रन पर कर्टी के आउट होने के बाद कप्तान शाई होप ने पारी संभाली। वे एक छोर से बल्लेबाजी करते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। होप ने 8 साझेदारियां की। इनमें से 3 साझेदारियां 40 से 50 रन के बीच की रही। शाई होप 69 बॉल पर 109 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। शाई होप के 6 हजार रन पूरे, लारा को पीछे छोड़ा
शाई होप ने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सबसे तेज 6 हजार पूरे करने के मामले में अपने ही देश के ब्राइन लारा को पीछे छोड़ दिया है। वे महज विवि रिचर्ड्स से पीछे हैं। होप ने 142 पारियों में यह माइल स्टोन हासिल किया, जबकि ब्राइन लारा को इस मुकाम तक पहुंचने में 155 पारियां लगी थी। वहीं, सर विवि रिचर्ड्स ने 141 पारियों में इतने रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरुआत की, ओपनर्स की फिफ्टी
248 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरुआत की। टीम के ओपनर्स ने अर्धशतक लगाए। इतना ही नहीं, शतकीय साझेदारी भी की। कॉन्वे ने 90 रन बनाए, रचिन रवींद्र ने 56 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर टॉम लैथम 39 और मिचेल सैंटनर 34 रन पर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड, जॉयडन सील्स, जस्टिन ग्रेव, रोस्टन चेज और शमार स्प्रिंगर को एक-एक विकेट मिला। ————————————————-
न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 5 विकेट से जीता:वेस्टइंडीज पर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ली; होप का शतक नाकाम


