शनिवार (22 नवंबर) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप दर्ज की। न्यूजीलैंड शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा। कीवी टीम ने यह लक्ष्य 30.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि मार्क चैपमैन ने 64 और माइकल ब्रेसवेल ने 40 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। 2020 से अब तक न्यूजीलैंड घर में सिर्फ 2 वनडे हारा
न्यूजीलैंड ने 2020 से अब तक घरेलू वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है और इस अवधि में वह सिर्फ दो वनडे मैच हारा है।
लगातार घरेलू वनडे सीरीज जीतने के मामले में वह विश्व में दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने 17 लगातार सीरीज जीती हैं, जबकि न्यूजीलैंड अब 11 लगातार घरेलू सीरीज जीत चुका है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट लिए
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की बैटिंग पूरी तरह ध्वस्त कर दी। मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर 43 रन दिए। उनके अलावा काइल जेमिसन, जैकब डफी और ज़ैक फोल्क्स ने मिलकर 4 विकेट चटकाए। जैक फोल्क्स को नाथन स्मिथ की जगह मौका मिला था, जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। वेस्टइंडीज 36.2 ओवर में सिर्फ 161 पर सिमटी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत कमजोर रही और टीम ने 38 रन पर ही अपने दो विकेट खो दिए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके कारण पूरी टीम सिर्फ 36.2 ओवर में 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 51 गेंदों में 38 रन, जॉन कैंपबेल ने 24 गेंदों मे 26 रन और निचेल क्रम में खैरी पिएरे ने 34 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। चैपमैन–ब्रेसवेल की 75 रनों की साझेदारी ने न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। 32 रन के भीतर ही उसके 3 विकेट गिर गए। ओपनर डेवोन कॉन्वे 11, रचिन रवींद्र 14 और विल यंग 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मार्क चैपमैन ने पारी को संभाला। चौथे विकेट के लिए उन्होंने टॉम लाथम के साथ 52 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी की। उसके बाद पांचवें विकेट के लिए मार्क ब्रेसवेल के साथ 48 गेंदों में 75 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। चैपमैन ने 63 गेंदों में 64 रन बनाए, जबकि मार्क ब्रेसवेल ने 31 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… एशेज- ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में 132 पर ऑलआउट:इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त; स्टोक्स ने 5 और कार्स ने 3 विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त मिली। इंग्लिश टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए। पूरी खबर
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया:सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया; मैट हेनरी ने 4 विकेट लिए


