हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में शनिवार को आयोजित 20वीं आम वार्षिक सभा में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने की। इसमें एचपीसीए के संस्थापक अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे। आगामी तीन वर्षों के लिए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी चुनी गई। नई कार्यकारिणी में विजय कुमार को उपाध्यक्ष, मनुज को सचिव, विक्रम ठाकुर को कोषाध्यक्ष और विशाल शर्मा को संयुक्त सचिव का पदभार सौंपा गया है। अपैक्स काउंसिल के सदस्यों के रूप में शिवेंद्र सिंह, डॉ. आरएस राणा और शैलेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। सभा में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में एचपीसीए के 25 वर्षों के सफर को एक समारोह के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया। सदस्यों ने हिमाचल क्रिकेट को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अनुराग ठाकुर के योगदान की सराहना की। बैठक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय मैच के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति और बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, वीमेन प्रीमियर लीग में हिमाचल की दो खिलाड़ियों के चयन पर महिला टीम और स्टाफ को बधाई दी गई। इस अवसर पर निवर्तमान सचिव अवनीश परमार को उनके सफल कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में पूर्व सचिव सुमीत शर्मा, निदेशक सुरिंदर ठाकुर, दानवेदर, प्रेम ठाकुर, अरविन्द, संजय शर्मा सहित कृपाल परमार, युधिष्ठिर, सुरिंदर शर्मा, असीम अग्रवाल, अत्तर नेगी, तेज चोपड़ा, परमजीत सिंह, जगदीप शर्मा, मदन पुरी, अजय राणा, विशाल जगोता, अनूप विज, अमित, मोहित सूद समेत बड़ी संख्या में एचपीसीए सदस्य उपस्थित रहे।


