नेटबॉल: जांजगीर ने पुरुष व दुर्ग ने महिला वर्ग में जीता खिताब

नेटबॉल: जांजगीर ने पुरुष व दुर्ग ने महिला वर्ग में जीता खिताब

बिलासपुर| 15वीं राज्य स्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इससे पहले पुरुष व महिला टीमों के बीच खिताबी मुकाबले हुए। पुरुषों में जांजगीर व महिलाओं में दुर्ग की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। जिला नेटबॉल संघ के सचिव योगेश साहू ने बताया कि पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला जांजगीर व दुर्ग के बीच हुआ। इसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तय समय में दोनों टीमें 13-13 अंक हासिल किए। इसके बाद 5 मिनट का एक्सट्रा टाइम दिया गया, जिसमें जांजगीर ने 16-15 अंक यानी एक अंक से जीत दर्ज कर खिताब जीता। वहीं महिला वर्ग में दुर्ग की टीम ने रायपुर को 28-9 यानी 19 अंकों से करारी शिकस्त देकर चैंपियन बनी। महिला वर्ग में बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला। वहीं पुरुष वर्ग में भाटापारा व राजनांदगांव तीसरे नंबर पर रहे। इस दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे प्रकाश बहरानी, डॉ. आशीष मुंदड़ा ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रवीण बिसेन, अख्तर खान, नवनीत पांडेय, सौरभ सिंह, राजेश राठौर आदि मौज्ूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *